गाना: रघुपति राघव राजा राम

फिल्म: मरजावाँ
गायक: पलक मुछल
गीतकार: मनोज मुन्तशिर
संगीतकार: तनिष्क बागची
Marjaavaan
कलयुग हाहाकार मचाये
जाऊं तो मैं कहाँ जाऊं
घर घर रावण ने राज रचाई

तार कस ले तू धनुष के
आजा पुकारे ये जग तेरा नाम

जय राम, जय राम, जय शिया राम
रघुपति राघव राजा राम
जय राम, जय राम, जय शिया राम
रघुपति राघव राजा राम

राम, राम
सर बुराई के दस हैं
शस्त्र सारे बेबश हैं
राम, राम
हाँ सर बुराई के दस हैं
शस्त्र सारे बेबश हैं

जिसपे जिम्मेदारी है तू ही वो अवतारी है
ये घड़ी ये पल है तेरा
तेरा सच में बल है तेरा ही
रघुनन्दन तुझे प्रणाम

तार कस ले तू धनुष के
आजा पुकारे ये जग तेरा नाम

जय राम, जय राम, जय शिया राम
रघुपति राघव राजा राम
जय राम, जय राम, जय शिया राम
रघुपति राघव राजा राम

रघु कुल रीत सदा चली आई
राम ने ही रावण की चीता जलाई